भ्रष्टाचार मुक्त नहीं हो पा रहे निर्माण कार्य साढ़े तीन लाख खर्च के बाद भी नहीं हुआ गुणवत्तायुक्त निर्माण


 जिले की तेन्दूखेड़ा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बिलतरा मे विकास कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार सरपंच सचिव और रोजगार सहायक सचिव के साथ अधिकारियों का हो गया जमकर विकास

विशाल रजक तेन्दूखेड़ा! तेन्दूखेड़ा जनपद पंचायत की सभी ग्राम पंचायतों में सीसी सड़कों के निर्माण में बड़े पैमाने पर जमकर भ्रष्टाचार किया गया है जिसके कारण सरकार का करोड़ों रूपया पानी की तरह बर्बाद होने के बाद भी गांव के लोगों को सीसी सड़कों का लाभ नहीं मिल पा रहा है आगे पाठ पीछे सपाट वाली कहावत चरितार्थ हो रही है जितनी भी समाचारों पत्रों में खबरें प्रकाशित की जाती है और ग्रामीणों द्वारा शिकायत की भी जाती है लेकिन इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी घटिया निर्माण कार्यों की न तो कभी जांच करते हैं और न ही भ्रष्टाचार करने वाले लोगों के खिलाफ कभी कोई कार्रवाई की जाती है जिसके कारण भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं गांव के विकास की कितनी ही बातें हो लेकिन गांव के विकास को प्रशासनिक राजनैतिक स्तर पर कभी गंभीरता से नहीं लिया जाता है यही कारण है कि गांव के विकास पर करोड़ों रुपए फूंकने के बाद भी गांव की स्थितियां जस की तस बनी हुई है हालत यह है कि मनरेगा के तहत कराएं गए निर्माण कार्यों में भी बड़े पैमाने पर सरपंच सचिव और रोजगार सहायक सचिव की अधिकारियों से मिलीभगत से भ्रष्टाचार किया गया है और फर्जी मस्टर भरकर राशि हड़पी गई है इसी तरह का एक मामला दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बिलतरा के बर्दघटी ग्राम का है जहां पर 18 महीने पहले सीसी रोड एवं नाली का निर्माण कार्य कराया गया था जिसमें घटिया गुणवत्ता सामग्री और मटेरियल का उपयोग किया गया था और सीसी सड़क बना दी गई घटिया सामग्री के कारण रोड़ कई जगह से उखड़ चुकी है सड़क के साथ नाली निर्माण भी था जो कि नाली का निर्माण कार्य नहीं कराया गया साढ़े तीन लाख रुपये सरपंच सचिव रोजगार सहायक सचिव और जनपद पंचायत के अधिकारियों की मिलीभगत से पैसों का भुगतान भी कर दिया गया था ग्राम पंचायत बिलतरा के बर्दघटी में 2 साल के अंदर जितने भी निर्माण कार्य हुए हैं वह सिर्फ घटिया निर्माण के कारण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके हैं पूरी ग्राम पंचायत में 2 साल के अंतराल में जो कि निर्माण कार्य किए गए हैं जिसमें जमकर भ्रष्टाचार किया गया है कहीं पर भी रोड के साथ नाली का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है जिससे कि अब  लोगों को बारिश में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और पानी की निकासी भी नहीं हो पा रही है बर्दघटी माध्यमिक शाला स्कूल के पास पुलिया का भी निर्माण कार्य भी कराया गया है जिसमें पत्थर की चीप बिछाकर ऊपर से मुरम डाल दी गई और पुलिया के बीचों बीच उसे खुला छोड़ दिया गया जिसमें कभी भी कोई घटना घटित हो सकती है 
मोटाई दिखाने को खोद देते हैं किनारों को
एस्टीमेट के मुताबिक जो सड़क की मोटाई होती है जिसमें आठ इच होनी चाहिए लेकिन यहां पर सिर्फ बेस गिट्टी ना डालकर सिर्फ सीसी रोड बना दी गई है और चार इच सड़क को आठ इंच दिखाने का भी खेल बखूबी से किया गया है लोगों का कहना है कि निर्मिणाधीन सड़क के बीचोबीच सुखी गिट्टी बिछाई गई है और ऊपर से सीसी किया गया है 
बायब्रेटर का नहीं किया गया उपयोग
ग्राम पंचायत बिलतरा की बर्दघटी ग्राम में जितनी भी सीसी सड़कों का निर्माण कार्य किया गया है किसी भी सड़क में एजेंसी द्वारा बायब्रेटर का उपयोग नहीं किया गया है यहां पर आरोप है कि सड़क निर्माण के दौरान सरपंच सचिव की मिलीभगत से कम सीमेंट का इस्तेमाल किया गया है लोगों का कहना है कि कम मोटाई के कारण बायब्रेटर का उपयोग करने से परहेज किया गया है और मनमानी ढंग से भ्रष्टाचार कर घटिया निर्माण कार्य कराए गए हैं
वहीं इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी से बात नहीं हो पाई है