देशभर सहित उज्जैन में मची जन्माष्टमी की धूम, कोरोना का भी दिख खासा असर


उज्जैन। देश मे आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है वही सुबह से ही कृष्ण राधा मंदिरों में भक्तों का तांता दिखाई दिया। शहर के प्रमुख बाजार में स्थित गोपाल मंदिर मंगलनाथ रोड पर स्थित गुरु सांदीपनि जी का आश्रम फ्रीगंज स्थित इस्कॉन मंदिर व अनेक जगहों पर भक्तों की भीड़ दिखाई दी।


कोरोनावायरस के कारण नहीं पड़ रहा भक्ति पर असर


बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार द्वारा त्योहारों को देखते हुए गाइडलाइन जारी की गई थी जिसका असर लोगों की आस्था पर नहीं दिखाई दिया सुबह से ही शहर के बाजार गुलजार दिखे। बाजारों में नगर निगम व अधिकारियों द्वारा लोगों को निरंतर मास्क पहनने व हां सोशल डिस्टेंसिंग कााा पालन करने की सलाह दी गई।


बाजारों में मिल रही लड्डू गोपाल और कृष्ण भगवान रंग बिरंगी पोशाकें


जन्माष्टमी का पर्व देश के हर घर में मनाया जाता है जिसके चलते आज बाजारों की भक्ति भंडार वालों की दुकानों पर खासा भीड़ देखने को मिली लोग कान्हा का मंदिर सजाने के लिए हार फूल गुब्बारे रंग बिरंगी पोशाके खरीदते हुए नजर आए। वही मावा बाजारों मेंं भी खासा उठाव देखने को मिला।