उज्जैन। सड़को पर यातायात पुलिस वाले थोड़ी थोड़ी दूर ही डेरा डाले खड़े रहते है जिसके पास गाड़ी के पूरे कागज हो उसे जाने देते है नही तो चालान कटवाओ। अगर कोई चालान कटवाने में असमर्थ होता है तो उससे 100 200 रुपए लेकर छोड़ दिया जाता है।
गौरतलब है कि इन दिनों शहर में यातायात व्यव्स्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए यातायात टीआई पवन बागड़ी द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे है ओर इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि हर व्यक्ति यातायात का पूरी तरह पालन करे। शहर में इसी के तारतम्य में यातायात पुलिस के जवान लोगो को रोक रोक कर उनके वाहन के कागजात ओर एड्रेस प्रूफ जानकर उन्हें जाने देते है। वही अगर किसी के पास गाड़ी के कागजात नही होते है तो उसे गाड़ी जप्त कर कोर्ट से वाहन छुड़ाने की बात कही जाती है अगर कोर्ट में वाहन नही ले जाने देना है तो थोड़ी बहुत राशि मौके पर मौजूद जवान को देदो वो आपकी गाड़ी छोड़ देंगे। ऐसा ही आजकल शहर की सड़कों पर देखा जा रहा है।
नही थम रहे भृष्ट पुलिस वालों के हौसले
एक तरफ जहां लोगो पर कोरोना की मार पड़ रही है वही यातायात पुलिस वाले भी लोगो को परेशान करने में पीछे नही हट रहे है।